top header advertisement
Home - उज्जैन << कम समय में सरकार के द्वारा 80 से अधिक वचन पूरे किये गये

कम समय में सरकार के द्वारा 80 से अधिक वचन पूरे किये गये


 

रोजगार से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाये

स्मार्ट सिटी योजना के तहत योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य कराये जायें

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने करोड़ों रुपये के

निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

 

उज्जैन । नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने उज्जैन प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। सर्वप्रथम देवास रोड स्थित नरवर ग्राम में ग्राम पंचायत गावड़ी में 68 लाख 44 हजार रुपये तथा पिपलौदा द्वारकाधीश में एक करोड़ रुपये लागत की आवर्द्धन नल जल योजना का लोकार्पण, ग्राम पंचायत नरवर में मांगलिक भवन लागत 20 लाख रुपये का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत नरवर में पांच लाख रुपये लागत के आरओ वाटर प्लांट का लोकार्पण, सात लाख रुपये लागत का सीसी रोड, सात लाख रुपये लागत से आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कम समय में सरकार के द्वारा 80 से अधिक वचन पूरे कर दिये गये हैं। ग्राम पंचायत नरवर में आरओ प्लांट लगने पर प्रशंसा व्यक्त की। राज्य सरकार के द्वारा किये गये वचनों को निरन्तर पूरा किया जायेगा।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि किसानों के ऋण माफी का प्रथम चरण लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में अन्य बैंकों के कर्ज माफ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कन्या विवाह की राशि में वृद्धि कर 51 हजार रुपये कर दी गई है। पंचायतों में गोशालाएं खोलने का काम प्रारम्भ हो चुका है। क्षेत्रीय विधायक श्री रामलाल मालवीय की तारीफ की और उनके द्वारा नरवर के समीप पुलिया निर्माण की मांग पर उन्होंने आश्वस्त किया है कि शीघ्र चर्चा कर पुलिया निर्माण कराया जायेगा। मंत्री श्री सिंह को सिंहस्थ पत्रकार वार्ता के पश्चात मेला कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट सिटी के तहत शहर में किये जा रहे निर्माण कार्यों एवं पूर्ण किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त ने महाकालवन, रूद्र सागर, स्मार्ट रोड, नगर निगम समीप स्वीमिंग पुल, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल सेन्टर, शहर की सड़कों की ग्रीन वाल, कानीपुरा में ईडब्ल्यूएस भवन निर्माण, पेयजल आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। इसी तरह उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुवे ने जानकारी से अवगत कराया। श्री दुवे ने मंत्री को अवगत कराया कि यूडीए के द्वारा आगर रोड पर 88 हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन कार्य प्रस्तावित है। इसी तरह शहर में ग्रीन बिल्डिंग बनाना भी प्रस्तावित है। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने निर्देश दिये कि उज्जैन-इन्दौर रोड के बेल्ट में सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित कर एक बेहतर प्लान तैयार करें, ताकि आने वाले समय में क्षेत्र का और बेहतर विकास हो सके।

मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जाकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाये। इसके बाद मंत्री ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पीछे रूद्र सागर के समीप शंख चौराहा पर महाकाल रूद्र सागर समन्वित विकास योजना के अन्तर्गत फेज-1 के कार्य का शिलान्यास किया। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न निर्माण कार्य कराये जायेंगे, जिसकी लागत 9697.65 लाख रुपये है। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने इसके बाद नगर निगम के पास नजरअली मील कंपाउंड में निर्माणाधीन तरणताल के द्वितीय फेज के कार्य (लागत 1759.77 लाख रुपये) का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री महेश सोनी, पार्षदगण, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। नरवर के कार्यक्रम में विधायकद्वय श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री बंशी राठौर, श्री कमल पटेल, श्री रामेश्वर पटेल, श्री अनन्तनारायण मीणा, ग्राम पंचायत नरवर के सरपंच श्रीमती कलाबाई, उपसरपंच श्री फिरोजभाई, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, श्री वीरसिंह राणा, नगर निगम देवास के पूर्व महापौर श्री जयसिंह ठाकुर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सवारी मार्ग के चौड़ीकरण का शीघ्र प्रस्ताव बनाया जाएगा

शिप्रा नदी में गंदे नालों के पानी को पूरी तरह से रोक लागाई जाएगी

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने मक्सी रोड स्थित पंवासा स्थित रघुनन्दन गार्डन में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए उज्जैन का दौरा हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि दिल्ली में उज्जैन को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। उज्जैन पूरे देश में पहले स्थान पर आने पर उज्जैन शहर की जनता को बधाई। वे पहली बार मंत्री बनने के बाद उज्जैन आकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करने अवसर मिला। उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत उज्जैन शहर में करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्यों के बाद पूरे विश्व में यदि कोई सबसे सुंदर शहर एवं मंदिर कहीं दिखेगा तो वह हमारा शहर एवं महाकाल मंदिर दिखेगा।

मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारी का सवारी मार्ग का चौड़ीकरण के लिए शिघ्र ही प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके अलावा शिप्रा नदि के शुद्धिकरण भी हमारी प्राथमिकताओं में है। शहर के गंदे नालों के पानी को शिप्रा नदि में मिलने से पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। साथ ही अन्य विकास के कार्य भी तेजी से किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर का ऐसा विकास हो कि हर एक मोहल्ला रौशन एवं स्वच्छ हो। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र वशिष्ठ ने स्वागत भाषण दिया।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 2861.32 लाख रुपये लागत के इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम, 2719.93 लाख रुपये लागत के मल्टीलेवल कार पार्किंग, 3447.49 की लागत के ओवरहेड टेंक का भूमिपूजन किया। इसी तरह 386 लाख रुपये लागत का 550 किलोवॉट सोलर पैनल का लोकार्पण किया। वहीं 135 लाख रुपये लागत से पाईप लाइन कार्य और 382 लाख रुपये लागत से शिप्रा हरितीमा प्रोजेक्ट कार्य का लोकार्पण किया।

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन किये

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना पं.आशीष पुजारी आदि ने सम्पन्न करवाई।

 
 

Leave a reply