पंच दिवसीय शैव महोत्सव का हुआ समापन, आज पूर्णाहुति
उदासीन आश्रम अलखमेहरधाम में होगा प्रभु प्रसाद का वितरण
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर उदासीन आश्रम श्री अलखमेहरधाम शिवाजी पार्क में शिव के रूद्राभिषेक के साथ आयोजित पंचदिवसीय शैव महोत्सव का समापन हुआ। श्री अखंड पाठ साहब का नाम से लेकर आज अंतिम दिवस 8 मार्च शुक्रवार को भोगसमाप्ति के साथ पूर्ण आहुति प्रभु प्रसाद वितरण होगा।
उदासीन आश्रम के प्रवक्ता डॉ. संजीवकुमार तिवारी ने बताया कि महंत आत्मादास उदासीन के पुनीत सान्निध्य में परम तपस्वी ब्रह्मलीन बाबा बालकदास महाराज की 163वीं जन्म जयंती पर उनके गुणी विद्वान संत महामंडलेश्वर महंत हशंरामजी भीलवाड़ा, साध्वी गोधरा बालक मडंली रीवा, विजय शास्त्री मडंली चित्तौड़, नानकराम मडंली अहमदाबाद के द्वारा सत्संग प्रवचन दिये गये। तत्पश्चात सभी अखाड़ों के साधु संतों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि आज प्रभु प्रसाद वितरण में अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल होकर धर्मलाभ लें।