मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए जयवर्धनसिंह बोले ‘जय महाकाल’
नागझिरी चौराहे पर राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में डॉ. महेन्द्र यादव मित्र मंडली ने किया 151 किलो माला पहनाकर अभिनंदन
उज्जैन। नगरीय प्रशासन मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे जयवर्धनसिंह ने शहर की धरती पर कदम रखते ही जय महाकाल का नारा लगाया। नागझिरी चौराहे पर डॉ. महेन्द्र यादव मित्र मंडली द्वारा जयवर्धनसिंह का 151 किलो की फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में हुए इस अभिनंदन समारोह में डॉ. महेन्द्र यादव मित्र मंडली के प्रेमनारायण रायकवार, ओंकार यादव, मकसूद पठान, संजय शर्मा, दिलीप नाहर, राजेश गोठवाल, रितिक यादव, मयूर गुप्ता, जगदीश टेटवाल, राजू भैया ने मंत्री जयवर्धनसिंह का पुष्पहारों से स्वागत किया एवं साफा पहनाया। जयवर्धनसिंह ने मंच से शहरवासियों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में उज्जैन शहर विकास की रफ्तार में तेजी से आगे बढ़ेगा। आपने कहा कि कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ध्यान रखा जाएगा।