top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़ी बहन मकान पर कब्जे के लिए रोज कर रही झगड़े, परेशान होकर भाई ने खा लिया जहर

बड़ी बहन मकान पर कब्जे के लिए रोज कर रही झगड़े, परेशान होकर भाई ने खा लिया जहर


 

दो कमरे रहने को दिये थे, मां के मरते ही पूरे मकान पर कब्जे के लिये कई बार थाने में लिखा दी झूठी रिपोर्ट

उज्जैन। नीलगंगा चौराहा स्थित राजेन्द्र नगर में रहने वाले रोहित बौरासी ने अपनी बड़ी बहन से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास कर डाला। रोहित का आरोप है कि बड़ी बहन उसे घर से निकालकर पूरे मकान पर कब्जा करना चाहती है और इसके लिए वह तीन से चार बार थाने में झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा चुकी है, छुट्टी मजदूरी करने वाले रोहित का कहना है कि मैं मजदूरी करकर परिवार पालूं या थाने के चक्कर काटूं इसलिए मरना मुनासिब समझा। 

दरअसल राजेन्द्र नगर के मकान को लेकर जो विवाद चल रहा है वह रोहित बौरासी उम्र 33 साल की मां राधिका बाई के नाम है। राधिका के पति नत्थूलाल बौरासी रेलवे में पदस्थ थे, उनकी असामयिक मौत के बाद मां ने बड़े बेटे राजेश बौरासी को पति की नौकरी पर अनुकंपा नियुक्ति में लगवा दिया तथा छोटे बेटे को मकान देकर दोनों को संपत्ति का बराबर भागीदार बना दिया जिस पर दोनों रजामंद थे। वहीं राधिका की बड़ी लड़की राजवती की शादी रतलाम में किशनलाल के साथ हुई थी, किशनलाल भी रेलवे में पदस्थ थे और उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र को रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। किशनलाल की मौत के बाद राजवती उज्जैन में ही रहने आ गई तो मां राधिका ने उन्हें नीचे दो कमरे की जगह रहने के लिए दे दी। लेकिन 6 महीने पूर्व राधिकाबाई की मौत के बाद से राजवती पूरे मकान पर कब्जे का प्रयास कर रही है। रोहित बौरासी ने आरोप लगाया कि राजवती अपने पुत्र राहुल, पुत्री पूजा तथा जमाई आकाश के साथ मिलकर पूरा मकान हथियाना चाहते हैं और मुझे परिवार सहित बाहर निकाल देना चाहते हैं, इसके लिए वे रोज झगड़ा करते हैं। तीन-चार बार थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवा दी। रोहित बौरासी छुट्टी मजदूरी करता है, घर में रोज की लड़ाई और बार-बार झूठी रिपोर्ट लिखाने से परेशान होकर उसने 3 मार्च की रात को जहर खा लिया। परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे इंदौर रैफर कर दिया, परिजन उसे गंभीर हालत में श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं रोहित की पत्नी अपने बच्चों के साथ पति के ही साथ डरी हुई रह रही है। रोहित ने आए दिन होने वाले झगड़ों से निजात दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। 

Leave a reply