बाबा महाकाल के सेनापति श्री काल भैरव को लगाया 300 लीटर खीर का भोग
उज्जैन। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महाकाल के सेनापति श्री काल भैरव को 300 लीटर खीर प्रसादी का महाभोग लगाया गया।
मंदिर में शासकीय पुजारी सदाशिव चतुर्वेदी के सानिध्य में बाबा काल भैरव का विशिष्ट श्रृंगार किया गया तथा खीर का भोग लगाकर महाआरती की गई। तत्पश्चात खीर वितरण किया गया। सुबह से शाम तक देशभर से आए हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।