top header advertisement
Home - उज्जैन << कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ सत्संग साधना शिविर

कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ सत्संग साधना शिविर


 
स्वामी कमलेश्वरानंद ने किया दीक्षा, साधना, ध्यान, योग से किया समस्याओं का समाधान 
उज्जैन। महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सत्संग साधना शिविर रविवार से कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा गोपाल मंदिर से प्रारंभ होगी जो कंठाल, निजातपुरा, बम्मनवाड़ा, चरक हाॅस्पिटल होते हुए सामाजिक न्याय परिसर पहुंची। यहां ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव महाशक्ति साधना दीक्षा में गुरूदेव स्वामी कमलेश्वरानंद ने समस्याओं का समाधान दीक्षा, साधना, ध्यान, योग से किया। 
शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रवि राय एवं समाजसेवी हरीसिंह यादव ने बताया कि पिछले तेरह वर्षों से महाशिवरात्रि महोत्सव पर किये जा रहे सत्संग साधना शिविर का आयोजन इस वर्ष 3 मार्च से सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड़ पर प्रारंभ हुआ। शिविर में स्वामी कमलेश्वरानंद एवं साध्वी ब्रह्माप्रिया नम्रता कमलिनी के सानिध्य में अति गोपनीय, अद्वितीय, श्रेष्ठ, सर्व रोग, शोक, संताप समाप्ति एवं सर्वसुख शांति, समृध्दि, शक्ति प्राप्ति की महादीक्षा प्रदत्त की जाएगी। आज 4 मार्च को प्रातः 8 बजे से महारूद्राभिषेक प्रारंभ होगा। 11 बजे महाकाल महाशक्ति यज्ञ होगा तथा शाम 5 बजे विशेष साधना एवं प्रवचन होंगे। समस्त आयोजनों में शहरवासियों से शामिल होने का अनुरोध एडमिनिस्ट्रेटिव को आॅर्डिनेटर अमृता अमृतम, रवि राय, हरिसिंह यादव, भगवान खांडेगर, बादल सिंह, बंटी करे आदि ने किया है।

Leave a reply