प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने सायकिल ट्रैक और कॉसमॉस मॉल के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण किया
उज्जैन ।प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने शुक्रवार को नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा नानाखेड़ा बस स्टैण्ड समीप स्थित कॉसमॉस मॉल के सौंदर्यीकरण और महानंदा नगर स्पोर्ट्स ऐरिना के समीप 2 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सायकिल ट्रैक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव, तराना के विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, स्थानीय पार्षद श्री बीनू कुशवाह, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ एवं अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने की। स्वागत भाषण श्री राजेन्द्र वशिष्ठ ने दिया। विधायक डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन शहर को बतौर सायकिल ट्रैक एक बहुत अच्छी सौगात मिली है, आगे भी उज्जैन के विकास के लिए निरंतर कार्य किये जाएंगे।
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने इस अवसर पर कहा कि शहर में लगातार जनता को सौगातें दी जा रही हैं। कॉसमॉस मॉल के सामने अतिक्रमण को हटाकर चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शहर की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सायकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है। इसकी लागत 2 करोड़ रूपये की है। स्पोर्ट्स ऐरिना के समीप स्थित रोड़ के डिवाईडर को 35 लाख रूपये की लागत से पुन: निर्मित कराया जाएगा।
कॉस मॉस मॉल का सौंदर्यीकरण 70 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा। बिड़ला अस्पताल से लेकर तारामंडल तक सड़क का निर्माण तथा कॉसमॉस मॉल के सामने की सड़क को भी दुरुस्त किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और एकता को ध्यान में रखते हुए उज्जैन शहर का निरंतर विकास हो रहा है। उज्जैन शहर अब इतना अच्छा और सुंदर हो गया है कि यहीं आकर बसने का मन कर रहा है। स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर भारत की कल्पनाएं करना और उन्हें मूर्त रूप देना हम सब के लिए जरूरी है। सभी को उज्जैन के विकास के लिए शहर के प्रति अपनेपन की भावना के साथ काम और सहयोग करना होगा। शासन की ओर से इसमें हर संभव सहायता दी जाएगी। आम जनता की भी यह जिम्मेदारी है कि उज्जैन को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि वे सदैव दिल से उज्जैन के विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।