प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने 3 स्थानों के 21 हजार से अधिक किसानों को, 55 करोड़ से अधिक के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये
‘वचन निभाया, किसानों को ऋणमुक्त बनाया’
उज्जैन । लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने शुक्रवार एक मार्च को उज्जैन जिले की तराना, माकड़ोन एवं महिदपुर तहसील के 21 हजार से अधिक किसानों को 55 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने हजारों किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वचन निभाकर किसानों को ऋणमुक्त बनाया है। सर्वहारा वर्ग के लिये काम करने वाली सरकार है। बगैर भेदभाव के काम करने वाली सरकार ने सर्वप्रथम किसानों के कर्जमाफी की फाईल पर हस्ताक्षर किये हैं। किसानों की पूंजी उनके खेत हैं। राज्य सरकार हर समय किसानों को खुश देखना चाहती है। काम करने का जज्बा हो, तो सारे काम आसान हो जाते हैं। जाति, मजहब में मदभेद नहीं होना चाहिये। झूठ की बुनियाद पर सरकारें नहीं चलती हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने सर्वप्रथम तराना में बड़ी संख्या में आये किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ऋणमाफी से किसानों में हर्ष की लहर है। किसानों के दु:ख में जो काम आये, वही उनका सच्चा हितैषी है। राज्य शासन की किसान हितैषी योजना से हजारों किसानों का कर्जा माफ हुआ है। इससे वे बहुत खुश हैं। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने तराना एवं माकड़ोन के आठ हजार से अधिक किसानों को 21 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि के ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में ग्राम सामगी के सुरेशचन्द्र-कन्हैयालाल पाटीदार को एक लाख 89 हजार 704 रुपये, लक्ष्मीपुरा निवासी कृषक श्री अशोक कुमार-मांगीलाल को एक लाख 81 हजार 37, ग्राम बीजपड़ी के श्री शंकरसिंह-बापूसिंह को एक लाख 52 हजार, ग्राम हनुमंती के रतनलाल-बिसनजी को एक लाख चार हजार, तराना के जगदीशचन्द्र-नाथूलाल को एक लाख 36 हजार, कनार्दी के श्री रामाजी-देवाजी को 99 हजार 918, ग्राम छापरी के संजय-लक्ष्मीनारायण को 57 हजार, ग्राम कायथा के विक्रम-बापूलाल को 55 हजार 554, श्री दिनेश-गंगाराम को 45 हजार 189, ग्राम भड़सिंबा के अर्जुनसिंह ईश्वरसिंह को 23 हजार, ग्राम खजुरिया के दशरथ-देवाजी को 41 हजार 937, ग्राम नलेश्री के श्री उस्मान हाजी-छीतू पटेल को 47 हजार 837, ग्राम खरखड़ी के ईश्वरसिंह ओंकारसिंह को 43 हजार 612, ग्राम कनासिया के हरिशंकर-रणजीतसिंह को 49 हजार 596 रुपये के ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये।
इसी प्रकार प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने माकड़ोन में ग्राम खेड़ा चितावलिया के कृषक तोफानसिंह-बलवंतसिंह को एक लाख 25 हजार 508, माकड़ोन के मूलचन्द-काशीराम को एक लाख 54 हजार 548, ग्राम कपेली के रामकृष्ण-जगदीशचन्द्र को एक लाख 35 हजार 120, ग्राम टुकराल के बालूसिंह-हिन्दूसिंह को एक लाख 65 हजार 568, बहादुरसिंह-कानसिंह को 94 हजार 273, ग्राम पाट के गोविंद-चन्दरसिंह को 73 हजार 548, ग्राम केसवाल के सलीम खां-नवाब खां को 36 हजार 914, माकड़ोन की मधुबाई-नन्दकिशोर पालीवाल को 38 हजार 230, ग्राम चिरड़ी के दयाराम-पूनाजी को 25 हजार 473 ऋणमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये। उल्लेखनीय है कि तराना तथा माकड़ोन क्षेत्र के आठ हजार 172 किसानों को 21 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि के ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
महिदपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से किसानों को ऋणमाफी के प्रमाण-पत्र प्रभारी मंत्री के द्वारा वितरित किये गये। उल्लेखनीय है कि महिदपुर तहसील के 13 हजार 177 किसानों को 34 करोड़ 13 लाख रुपये के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर तीनों काय्रक्रमों में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा मां सरस्वती एवं पूज्य बापू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर तराना एवं माकड़ोन में क्षेत्रीय विधायक श्री महेश परमार ने स्वागत भाषण दिया और किसानों को आश्वस्त किया कि वे उनके सुख-दु:ख में सदैव खड़े रहेंगे और क्षेत्र का विकास करने में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने ग्राम नान्देड़ में नवनिर्मित आंगनवाड़ी एवं पंचायत भवन का लोकार्पण किया। माकड़ोन के कार्यक्रम में माकड़ोन निवासी श्री शिवनारायण पाटीदार ने माकड़ोन में कॉलेज के लिये अपनी 10 बीघा जमीन दान में देने पर प्रभारी मंत्री ने उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय, तराना विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री श्री बाबूलाल मालवीय, श्री ओंकारसिंह बड़ाल, श्री रामसिंह सोंती, श्रीमती स्वातिसिंह, श्री मनीष शर्मा, श्री विजेन्द्रसिंह कड़ोदिया, नगर पंचायत अध्यक्ष तराना श्री उमेश शर्मा, महिदपुर के कार्यक्रम में श्री सरदारसिंह चौहान, श्री शान्तिलाल छजलानी, श्री इब्राहिम मंसूरी, श्री शौकतभाई, श्री प्रतापसिंह गुर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, एडीएम श्री जीएस डाबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।