top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त एवं आईजी ने महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

संभागायुक्त एवं आईजी ने महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया


 

    उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व 4 फरवरी को मनाया जायेगा। इस सिलसिले में दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन की व्यवस्था प्रदान करने के लिये श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने आज महाकालेश्वर मन्दिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, एडीएम श्री जीएस डाबर, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त ने कार्तिकेय मण्डपम, गणेश मण्डप एवं नन्दी हॉल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर की जाने वाली बैरिकेटिंग्स के बारे में जानकारी प्रापत की तथा निर्देश दिये कि बैरिकेट में लगने वाले बाद दर्शनार्थी को कम से कम समय में दर्शन सुविधा उपलब्ध करवाई जाना चाहिये। उन्होंने बैरिकेट्स के आसपास पानी एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से संभागायुक्त को बताया गया कि दर्शनार्थियों के लिये भारत माता मन्दिर क्षेत्र से बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जायेगी तथा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की एक्सेस दी जायेगी। बैरिकेटिंग में लगने के बाद यदि कोई श्रद्धालु बाहर निकलने की इच्छा व्यक्त करेगा तो उसे उस क्षेत्र में तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा बाहर निकलने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसी तरह आकस्मिक रूप से बीमार होने वाले श्रद्धालुओं को भी बैरिकेटिंग से आसानी से निकालने की व्यवस्था की जा रही है।

प्रशासक श्री शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक

    संभागायुक्त एवं आईजी के भ्रमण के उपरान्त प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर शिवरात्रि के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दर्शनार्थियों को सरलता से कम से कम समय में बाबा महाकाल के दर्शन हो सकें, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें।

    अपर पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डे ने पुलिस व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि दर्शन के लिए दर्शनार्थी बहुत पहले से लाइन में न लगें। उन्होंने दर्शनार्थियों की प्रवेश व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।        

Leave a reply