प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने 3 तहसीलों के 24 हजार से अधिक किसानों को 63 करोड़ से अधिक का कर्जा किया माफ
उज्जैन। लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने उज्जैन जिले के भ्रमण के दौरान घट्टिया, नागदा एवं खाचरौद तहसील मुख्यालय पर आयोजित ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में फसल ऋण माफी पत्र किसानों को वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों का हाथ मजबूत होगा तभी हम सब मजबूत होंगे। किसानों से वादा किया था कि उनके 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ करेंगे वह सरकार ने ‘रघुकूल रित सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन ना जाय’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए वचन पूरा किया। सरकार किसानों के दुख-दर्द में हमेशा साथ है। किसान समृद्ध होगा तो हमारा देश-प्रदेश समृद्ध होगा।
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि जनता से जो वचन किये हैं, वह एक के बाद एक वचन पूरे कर रही है। बिजली के बिल आधे कर दिये हैं। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि व्यापारियों से चर्चा हुई है और वे किसानों को उनकी ऊपज का नगद भुगतान करने के लिए तैयार हैं। इस आशय के विचार घट्टिया, नागदा एवं खाचरौद में आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये। सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण देकर उन्हें 4 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के ऋण माफ करने का कोई एहसान नहीं कर रही है। सरकार हमेशा किसानों एवं आमजन के हित में कार्य करती रहेगी, इसमें किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने देगी। कर्ज माफी का उत्साह पूरे प्रदेश के किसानों में है। सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में गौशाला खोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। राज्य सरकार सर्वहारा वर्ग की चिंता कर उनके उत्थान का सदैव कार्य करेगी। किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने घट्टिया क्षेत्र के किसान श्री जसवंत सिंह, श्री कालूसिंह, श्री बाबूलाल, श्री सोहन सिंह, श्री पदमसिंह, श्री रघुनंदम, श्री किशनसिंह, श्री प्यारेलाल, नागदा क्षेत्र के श्रीमती कलाबाई, श्री बलराम, श्रीमती जशोदाबाई, श्रीमती कंकूबाई, श्रीमती मैनाबाई, श्री सुरेश सिंह तथा खाचरौद क्षेत्र के कृषक श्री सुरेश, श्रीमती संपतबाई, श्रीमती रामकन्या बाई, श्रीमती सुगनबाई आदि कृषकों को फसल ऋण माफी पत्र वितरण किये। किसानों के फसल ऋण बैंक खाते में राशि सीधे जमा होगी। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इन तीन तहसीलों के 24 हजार से अधिक किसानों को 63 करोड़ से अधिक की राशि का कर्जा माफ सरकार के द्वारा किया गया है। घट्टिया तहसील के 9369 किसानों को 24 करोड़ 27 लाख, खाचरौद तहसील के 5554 किसानों को 14 करोड़ 39 लाख तथा नागदा तहसील के 9720 किसानों को 25 करोड़ 18 लाख रुपये का कर्जा माफ किया गया है।
घट्टिया के कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक श्री रामलाल मालवीय एवं नागदा-खाचरौद क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप गुर्जर ने नागदा-खाचरौद के कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर तराना विधायक श्री महेश परमार, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री रामेश्वर पटेल, श्री वीरसिंह राणा, कृषि उपज मण्डी उज्जैन के उपाध्यक्ष श्री शेरू पटेल, श्री मनीष शर्मा, श्री रवि शुक्ला, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि, किसान आदि उपस्थित थे।