जेक एन जिल स्कूल के वार्षिकोत्सव में मंच पर दिखी देशभर की संस्कृति-राष्ट्रगीतों पर बच्चों ने दी प्रस्तुतियां- फलों की वेशभुषा धारण करके आए बच्चे
हनुमान चालिसा पर साढ़े 9 मिनिट में बच्चों ने किया सूर्यनमस्कार
उज्जैन। जेक एन जिलस्कूल बिलोटीपुरा का वार्षिकोत्सव सूर्यनारायण संकुल हॉल में आयोजित हुआ जिसमें बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीतों पर नृत्य के साथ दक्षिण भारतीय, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, राजस्थानी नृत्यों के माध्यम से देशभर की संस्कृति को मंच पर प्रदर्शित किया। मंच पर बच्चों ने ‘टमाटर खा’ ड्रामे का मंचन किया जिसके माध्यम से एक बोने तोतले का अभिनय करते हुए बच्चों ने ‘टमाटर खा-टमाटर खा’ कहते हुए भीख न मांगकर कमाकर खाने का संदेश दिया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है, इसे चरितार्थ करते हुए हनुमान चालिसा पर साढ़े 9 मिनिट तक बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनू गेहलोत, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य डॉ. कुशल भट्ट थे। विद्यालय की संचालिका एवं प्राचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। वेस्टर्न डांस के साथ राजस्थानी नृत्य बाजू बंद, शिव स्तुति की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। कव्वाली, लुंगी डांस के साथ बच्चों द्वारा सर्कस की प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता छोटे-छोटे बच्चे फलों की वेशभुषा धारण करके आए। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय छात्र, छात्राओं, सहयोगी शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को देते हुए प्राचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।