top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम का बजट वास्तविकता से परे- रवि राय

नगर निगम का बजट वास्तविकता से परे- रवि राय



उज्जैन। नगर पालिक निगम परिषद में प्रस्तुत बजट 962 करोड़ 42 लाख का प्रस्तुत बजट काल्पनिक होकर वास्तविकता से परे है। नगर निगम का वास्तविक बजट मात्र 250 करोड़ के लगभग ही है परंतु महापौर और भाजपा बोर्ड द्वारा वास्तविकता से हटकर शहर के आमजनों को भ्रमित किया जा रहा है। 
उक्त आरोप पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रवि राय ने लगाते हुए कहा कि सन् 2017-18 में वास्तविक आय 300 करोड़ 76 लाख रूपये ही थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 का वास्तविक बजट दिसंबर माह तक 275 करोड़ 53 लाख ही रहा। वर्तमान में नगर निगम परिषद में महापौर द्वारा 962 करोड़ रूपये 42 लाख का जो बजट लगभग 3 गुना है प्रस्तुत किया है उसकी निंदा करते हैं। उक्त बजट में 75 प्रतिशत राशि केन्द्र और राज्य सरकार के भरोसे रखी गई है जबकि केन्द्र और राज्य सरकार आर्थिक संकट में है। भाजपा परिषद द्वारा आनंद उत्सव और दीनदयाल रसोई योजना के बजट को 40 लाख रूपये से घटाकर 2 लाख रूपये कर दिया है। अर्थात भाजपा बोर्ड द्वारा उक्त योजना को बंद कर दिया गया है। बजट में प्रावधान बड़े-बड़े पर शहरी क्षेत्र में धरातल पर कुछ नहीं। सफाई पर ध्यान केवल सर्वेक्षण के दिनों में होता है इसके पश्चात भगवान भरोसे रहते हैं। बजट में यातायात व्यवस्था, उद्यानों का विकास, नवीन ट्राफिक सिग्नल, गरीबों के रोजगार हेतु कोई योजना नहीं। सिटी बस परिवहन, स्कूलों का उन्नयन, शहर को स्वच्छ जल देने हेतु कोई योजना नहीं। नवीन टैक्सों में बरात पर टैक्स और चकोर पार्क उद्यान प्रवेश पर टैक्स लगा दिया। तरणताल को डिस्मेंटल, मेला ठिये पर निर्मित करीब 2 करोड़ रूपये के सब्जी मार्केट एवं दुकानों को डिस्मेंटन करके अपव्यय किया जाएगा। 

Leave a reply