महापौर, निगम सभापति को गेट पर रोका, कहा बारात पर टैक्स उचित नहीं
बारात पर 500 रूपये टैक्स लगाने के विरोध में नगर निगम गेट पर किया प्रदर्शन-निगम सम्मेलन से पूर्व महापौर, निगम सभापति को दिया ज्ञापन
उज्जैन। नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में निकलने वाली बारातों पर 500 रूपये प्रति बारात शुल्क को महापौर परिषद में स्वीकृति प्रदान करने के विरोध में गुरूवार को शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रवि राय के नेतृत्व में नगर निगम गेट पर प्रदर्शन किया गया तथा निगम सम्मेलन से पूर्व महापौर तथा निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
रवि राय ने बारातों पर टैक्स को अव्यवहारिक एवं निंदनीय बताते हुए कहा कि एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ विवाह हेतु 51 हजार रूपये दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर निगम 500 रूपये वसूल करने के निर्णय ले रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे रोकने हेतु महापौर एवं निगम अध्यक्ष को निगम सम्मेलन में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जितेन्द्र गोयल, गफ्फार पहलवान, सैयद मकसूद अली, वरूण शर्मा, सरदारसिंह, दिलीप टाटावत, आशीष खंडारे, नरेन्द्र गौड़, इंदिरा नगर ब्लॉक अध्यक्ष तबरेज खान, अभिषेक लाला आदि मौजूद थे।