top header advertisement
Home - उज्जैन << आलिया सिद्दीकी की अगली फ़िल्म की हीरोइन होगी एक होली काऊ!

आलिया सिद्दीकी की अगली फ़िल्म की हीरोइन होगी एक होली काऊ!


 
मध्य प्रदेश में मार्च में होगी शूटिंग शुरू
उज्जैन। हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने फ़िल्म ’तीजन बाई’ का ऐलान कर फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने का फ़ैसला किया। तीजन बाई जो पांडववाणी कला से जुड़ी रही हैं जो महाभारत से जुड़े किस्सों को सुनाने और उन्हें परफॉर्म करने में महारत हासिल रखती थीं। पांडववाणी छत्तीसगढ़ की लोक कला की एक बेहद पुरानी परंपरा है।
ग़ौरतलब है कि बेहतरीन तरीके की फ़िल्में करने में यकीन रखनेवाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बड़े फ़क्र से अपनी पत्नी आलिया के निर्माण के क्षेत्र उतरने के इस नए कदम का ऐलान किया था। बतौर निर्माता आलिया की पहली फ़िल्म भारतीय सिनेमा में आकार ले रहे बायोपिक फ़िल्मों की लम्बी कड़ी में एक नयी पेशकश है। ’तीजन बाई’ के बाद आलिया सिद्दीकी और मंजू गढ़वाल के बैनर वाय. एस. एंटरटेनमेंट के तहत ’होली काऊ’ के निर्माण का ऐलान किया गया है। आलिया ने कहा, ’होली काऊ’ आज के हालातों पर तंज़ है मगर ये फिल्म एक संजीदा विषय पर आधारित है। ’रिवॉल्वर रानी’, ’किस्मत कनेक्शन’, केमिस्ट्री’ द शौकीन जैसी फ़िल्में बना चुके साई कबीर इस फ़िल्म के निर्देशक हैं.“ आलिया इस विश्व स्तरीय जॉनर की फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में जारी करेंगी।
फ़िल्म के लेखक-निर्देशक साई कबीर ने हंसते हुए कहा, ’होली काऊ’ एक महिला प्रधान फ़िल्म है और मेरी इस फ़िल्म की हीरोइन एक गाय है.“ उन्होंने आगे कहा कि इसे सिनेमाई रूप में देखना सबसे बढ़िया अनुभव साबित होगा।“ दोनों फ़िल्मों के कास्ट और क्रू के चयन की प्रकिया फिलहाल चल रही है. प्रोड्यूसर आलिया सिद्दीकी मार्च महीने में ’होली काऊ’ की मध्य प्रदेश में शूटिंग शुरू कर देंगी।

Leave a reply