मेहतवास में विस्कोस प्लांट के विस्तारीकरण कार्य की लोकसुनवाई 10 अप्रैल को
उज्जैन । ग्राम मेहतवास बिरलाग्राम नागदा में ग्रेसिम इंडस्ट्रिज के विस्कोस स्टेबल फाइबर प्लांट के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में लोकसुनवाई 10 अप्रैल 2018 को एसडीएम कार्यालय नागदा में दोपहर 2 बजे से निर्धारित की गई है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उज्जैन ने बताया कि तत्सम्बन्धी आवेदन के परिप्रेक्ष्य में पर्यावरणीय लोकसुनवाई की तिथि का निर्धारण सम्बन्धित द्वारा चाहा गया था। इस सम्बन्ध में उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये हैं कि वे प्रावधान अनुसार सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी, आपत्ति एवं आक्षेप सम्बन्धी विचार आदि आमंत्रित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।