सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति में आंशिक संशोधन
उज्जैन । लोकसभा निर्वाचन-2019 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति के आदेश जारी किये थे। जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 के सेक्टर क्रमांक-4 में अब श्री सचिन पारेता, सेक्टर क्रमांक-18 में श्री विजयशंकर गुप्ता, सेक्टर क्रमांक-22 में श्री बनपसिंह वर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 के सेक्टर क्रमांक-26 में श्री केएन वर्मा, सेक्टर क्रमांक-24 में श्री नर्मदाप्रसाद गुप्ता, सेक्टर क्रमांक-21 में श्री संजीव उमठ तथा इसी विधानसभा क्षेत्र में श्री बीएनएस परिहार को रिजर्व में नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 के सेक्टर क्रमांक-15 के लिये श्री रोहन शर्मा को नियुक्त किया गया है। इसी विधानसभा में श्री बालकृष्ण चौरे को रिजर्व में रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 के सेक्टर क्रमांक-2 के लिये श्री कमलेश कुमार राठौर तथा सेक्टर क्रमांक-16 के लिये श्री नवीन कुमार गुप्ता को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 के लिये श्री एके विजय को रिजर्व रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 के सेक्टर क्रमांक-9 के लिये श्री अतुल कोठारी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 के सेक्टर क्रमांक-6 के लिये श्री दिनेश मण्डलोई को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। सेक्टर आफिसरों को सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मप्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेब साइट के अद्यतन आदेश एवं निर्देशों का अध्ययन कर निर्वाचन से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सेक्टर आफिसर अपने स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी अपने साथ नहीं लगायें। आरओ एवं एआरओ के निर्देश अनुसार सेक्टर आफिसर अपने सेक्टर के क्षेत्र का भ्रमण कर रूट में लगने वाले समय की गणना करेंगे और सेक्टर के समस्त मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं है या नहीं आदि की रिपोर्ट सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करेंगे। नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी, जिनके पास स्वयं के निजी वाहन उपलब्ध नहीं है, वे इसकी जानकारी प्रशिक्षण दिवस पर देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उन्हें निर्वाचन कार्य के लिये वाहन अधिग्रहण किया जाकर उपलब्ध कराया जा सके। अधिग्रहित वाहन का किराया एवं पीओएल निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रदाय किया जायेगा। सामग्री वितरण दिवस को मतदान दिवस को मतदान दल के समस्त सदस्यों से सम्पर्क कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
मतदान दल के सदस्यों को उनके द्वारा निर्धारित वाहनों में बैठाकर प्रस्थान हो जाने पर मतदान दल के समस्त सदस्यों को चुनाव सामग्री के साथ प्रस्थान हो गये हैं, के सम्बन्ध में लिखित में सम्बन्धित एआरओ को सूचित करेंगे। समस्त मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाने पर सेक्टर अधिकारी स्वयं अपने सेक्टर का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण है तथा मतदान दल के सभी सदस्य चुनाव सामग्री के साथ मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंच गये हैं, की ओके रिपोर्ट सम्बन्धित एआरओ को देंगे। चुनाव आयोग के समस्त निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से मतदान कराने हेतु सेक्टर अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे। मतदान के पश्चात समस्त मतदान दल सामग्री वापसी स्थल पर आने पर समस्त सामग्री निर्धारित केन्द्रों पर जमा हो जाने पर मतदान दल के सदस्यों को स्वयं एआरओ से अनुमति लेकर कार्यमुक्त करेंगे।