खेल के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रही है विद्या भारती- डॉ. गोविंद शर्मा
एसजीएफआई में विद्या भारती के खिलाड़ियों ने जीते 40 मेडल, हुआ सम्मान
उज्जैन। खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है इससे न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है बल्कि देश के प्रति भक्ति का भाव भी पैदा होता है। क्रिकेट के खिलाड़ी जैसे ही छक्का मारते हैं स्टेडियम में तिरंगा लहराने लगता है और जब भारत की टीम कोई पदक प्राप्त करती है तो वह तिरंगा लहराते हुए पूरे मैदान का भ्रमण कर देशभक्ति का परिचय देती है। ओलंपिक में जब मेडल मिलता है तब अपने देश के ध्वज को चढ़ते देख जो हर्ष की भावना मन में भरती है वह सब खेल की ही महिमा है।
उक्त बात एसजीएफआई में विद्या भारती के खिलाड़ियों द्वारा 40 मेडल प्राप्त करने पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान अध्यक्ष डॉ. गोविंद शर्मा ने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन यादव ने सभी से देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने को कहा कि उन्होंने खेलो इंडिया की योजना चला कर देश के खिलाड़ियों को अपनी योग्यता साबित करने का मौका दिया। उसी खेलो इंडिया में विद्या भारती के अक्षय राठौर उज्जैन, सचिन भार्गव देवास तथा राधा पाटीदार बड़नगर को केन्द्र सरकार की ओर से 40 लाख (पांच वर्षों में) प्रदान किये हैं। विद्या भारती मालवा के खेल प्रमुख कैलाश धनगर ने बताया कि विद्या भारती का यह 31वां खेल सत्र था वह एसजीएफआई में एक राज्य के रूप में भाग लेती है। इस वर्ष विद्या भारती ने पूरे देश में 40 पदकों के साथ 11वां स्थान प्राप्त किया। विद्या भारतीय प्रतियोगिता में विद्या भारती मालवा के 428 खिलाड़ियों ने 55 खेलों में भाग लेकर 290 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। स्काई मार्शल आर्ट एवं हुपक्वांडों में 12 मेडल एसजीएफआई में जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं हर्षवर्धनसिंह तोमर शुजालपुर ने तीरंदाजी में 1 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के उपाध्यक्ष कमलकिशोर चितलांग्या, सुभाषचंद्र नागर, ग्राम भारती मालवा के सचिव नरेन्द्र पालीवाल उपस्थित रहे। संचालन हरिशंकर मेहता ने किया परिचय प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने किया। स्वागत सहप्रांत प्रमुख पंकज पंवार और ग्राम भारती के प्रांत प्रमुख जुगलकिशोर श्रोत्रिय ने किया।