भर्तृहरि प्रसंग में हुई शास्त्रीय कथक नृत्य एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति
उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित भर्तृहरि प्रसंग का समापन मंगलवार शाम कालिदास अकादमी में हुआ। समापन संध्या में शहर की नृत्यांगना अवनि शुक्ला ने साथी नृत्यांगनाओं के साथ शास्त्रीय कथक नृत्य एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी।
गुरुमा पद्मजा रघुवंशी के मार्गदर्शन तथा नृत्य प्रतिभा कला संगीत संस्थान की निर्देशिका प्रतिभा रघुवंशी एलची के निर्देशन में अवनि शुक्ला ने भर्तृहरी प्रसंग 2019 में नृत्य प्रस्तुति दी।