शिव नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान महाकालेश्वर का किया घटाटोप रूप धारण, आज छबिना स्वरूप में देंगे दर्शन
उज्जैन । महाकालेश्वर मन्दिर में शिव नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तीसरे दिन 26 फरवरी को भगवान महाकालेश्वर मन्दिर स्थित नैवेद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन किया गया। कोटितीर्थ कुण्ड के समीप कोटेश्वर महादेव के पूजन-अभिषेक के पश्चात शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एवं एकादश एकादशनी रूद्राभिषेक किया गया। अपराह्न पूजन पश्चात बाबा श्री महाकालेश्वर को नवीन कत्थई रंग के वस्त्र धारण कराये गये। इसके बाद मुकुट, मुंडमाल और फलों की माला धारण करवाई गई। शिव नवरात्रि के चौथे दिन बुधवार 27 फरवरी को भगवान श्री महाकाल छबिना रूप में भक्तों को दर्शन देंगे।
बाबा के आंगन में तीसरे दिन हुआ हरिकीर्तन
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शिव नवरात्रि के तीसरे दिन पं.रमेश कानड़कर द्वारा नारदीय कीर्तन पद्धति में कीर्तन कर सद्गुरू की महिमा का वर्णन और महाकवि कालिदास के चरित्र का वर्णन किया गया। उक्त जानकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आरके तिवारी द्वारा दी गई।