top header advertisement
Home - उज्जैन << तालाब एवं स्टापडेम को दुरूस्त करने के निर्देश, जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

तालाब एवं स्टापडेम को दुरूस्त करने के निर्देश, जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न


 

उज्जैन। जिला पंचायत उज्जैन की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में बिजली के लटक रहे तारों को दुरुस्त करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री मप्र.प.क्षे.वि.वित.कं. को दिये गये। बैठक में सदस्यों द्वारा बताया गया कि बीज खरीदी में जिले के बीज उत्पादक किसानों की अनदेखी की जाती है।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुमारिया ने भविष्य में बाहरी कंपनियों से बीज न क्रय कर स्थानीय बीज उत्पादकों से क्रय करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।

बैठक में जिले में डॉक्टरों की कमी के कारण हो रही असुविधाओं को दूर करने के भी निर्देश दिये गये। जिले में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले छात्रों को निजी स्कूल में भर्ती कराने के संबंध में  एवं साइकिल का वितरण शीघ्र करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गये। जिले में सिंचाई हेतु तालाब एवं स्टापडेम निर्माण करने व मरम्मत योग्य तालाब एवं स्टापडेम को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये। गर्मी में जिले में जल संकट उत्पन्न न हो इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। बैठक में विधायक श्री मोहन यादव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मदनलाल चौहान एवं जिला पंचायत के सदस्यगण श्रीमती यशोदा बैरागी, श्रीमती प्रमिला त्रिवेदी, श्री शान्तिलालजी मसार, श्री मोहनलालजी धाकड़, श्री किशोर शर्मा उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख द्वारा बैठक का संचालन कर इस बैठक में प्राप्त सभी प्रस्तावों को अगली बैठक के पूर्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 

Leave a reply