top header advertisement
Home - उज्जैन << “मुख्यमंत्री जो कहते हैं, करके दिखाते हैं” -विधायक श्री मोरवाल, बड़नगर में किसान सम्मेलन आयोजित

“मुख्यमंत्री जो कहते हैं, करके दिखाते हैं” -विधायक श्री मोरवाल, बड़नगर में किसान सम्मेलन आयोजित


 

    उज्जैन । ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत मंगलवार को बड़नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें योजना के अन्तर्गत बड़नगर के लगभग साढ़े आठ हजार किसानों को तकरीबन 21.72 करोड़ रुपये की ऋण माफी के प्रमाण-पत्र तथा किसान सम्मान-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़नगर के विधायक श्री मुरली मोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालते ही उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की थी। ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ इसे अब पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है।

    श्री मोरवाल ने इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले किसानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़नगर विकास खण्ड में विकास के कार्य भी किये जायेंगे। बड़नगर में पानी की समस्या को भी शीघ्र ही हल करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये बांध बनाये जाने की कार्य योजना भी बनाई जा रही है। पानी की समस्या दूर करने के लिये हमें स्टापडेम और छोटे-छोटे तालाब भी बनाने होंगे, जिसमें सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी सहयोग करना होगा। श्री मोरवाल ने कहा कि वे स्वयं भी किसान हैं। उन्होंने सदैव किसानों के हित के लिये कार्य किया है। विधायक ने ऋण माफी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये स्थानीय अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या का निराकरण किया जायेगा।

    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि ऋण माफी योजना के अन्तर्गत निश्चित रूप से एक अभियान चलाकर बहुत कम समय में प्रशासनिक अमले द्वारा कार्य किया गया है। पात्र किसानों को उक्त योजना का लाभ प्रदाय करने के लिये सक्रिय रूप से निरन्तर गतिविधियां की जा रही है। बड़नगर में पानी की कमी की समस्या को भी शीघ्र-अतिशीघ्र हल करने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्टर श्री मिश्र ने मंच से अपील की कि आमजन पानी को संरक्षित करना सीखें, क्योंकि पानी अपने आप उत्पन्न नहीं हो सकता। इसके स्त्रोत सीमित होते हैं, इसीलिये यदि आने वाली पीढ़ी को हम खुश देखना चाहते हैं तो पानी बचाने की आदत डालें। कलेक्टर श्री मिश्र ने शासन की एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना युवा स्वरोजगार योजना की भी जानकारी जनता को दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को योग्यता अनुसार इस योजना का लाभ मिले और रोजगार प्राप्त हो।

    इस अवसर पर एसडीएम बड़नगर श्रीमती एकता जायसवाल, तहसीलदार बड़नगर श्री मनोहर वर्मा, उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, अन्य सम्बन्धित विभाग और बैंकों के अधिकारीगण, श्रीकमल पटेल, श्री पप्पू पटेल, श्री संजय शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर मंच से कुछ किसानों को अतिथियों द्वारा ऋण माफी के प्रमाण-पत्र तथा किसान सम्मान-पत्र वितरित किये गये।

ऋण माफ होने पर किसानों में खुशी की लहर

    ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत दो लाख रुपये तक के ऋण माफ होने पर बड़नगर के किसानों में खुशी की लहर है। कुछ किसानों ने चर्चा के दौरान कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफ होने पर उनका बहुत बड़ा बोझा शासन ने कम कर दिया है। पहले कर्जा होने के कारण वे चैन की नींद नहीं सो पाते थे, लेकिन अब वे निश्चिंत हैं। सभी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। इनमें ग्राम पीपलू के जगमोहन पिता गब्बाजी यादव को 34468 रुपये, बड़नगर के अजय कुमार पिता नरेन्द्र कुमार दीक्षित को 46169 रुपये, इंगोरिया की ममता पति महेशचन्द्र को 20534 रुपये तथा ओंकारपुरा के छोटूलाल पिता मन्नाजी को 39723 रुपये के किसान सम्मान पत्र और ग्राम बमनापाती के इंदरसिंह पिता रामसिंह को 153350 रुपये का फसल ऋण माफी पत्र प्रदाय किया गया, शामिल थे।

 

Leave a reply