top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना आवश्यक, निर्वाचन के कार्य में गंभीरता बरतें

मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना आवश्यक, निर्वाचन के कार्य में गंभीरता बरतें


 

कलेक्टर ने सेक्टर आफिसरों के प्रशिक्षण में दिये निर्देश

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित प्रशिक्षण में सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने सेक्टर में स्थापित मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। निर्वाचन के कार्य में गंभीरता बरती जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की मतदान केन्द्रों पर परेशानी न आये, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। कोई भी सेक्टर आफिसर ईवीएम मशीन प्रायवेट स्थान पर न लेकर जायें, निर्धारित मुख्यालय पर ही रहें।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये कि उनको सौंपे गये कार्य एवं दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करें। मतदान पूर्व उनके क्या दायित्व हैं और मतदान के दिन क्या दायित्व हैं, उसका निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाये। पुलिस एवं सेक्टर आफिसर का तालमेल ठीक होना चाहिये। रिजर्व ईवीएम मशीन का भी विशेष ध्यान दिया जाये। मतदान शुरू होने से पहले मॉकपोल की स्थिति सेक्टर आफिसर सुनिश्चित करें और यदि कोई मतदान केन्द्र पर समस्या हो तो सुधारात्मक कार्यवाही तत्परता से की जाये। बिना विलम्ब के मतदान शुरू कराने की कार्यवाही की जाये, परन्तु यह ध्यान रखा जाये कि मतदान प्रारम्भ के पूर्व मॉकपोल किया जाये। मॉकपोल के दौरान डाटा मिटाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।

    सेक्टर आफिसरों के प्रशिक्षण के दौरान डॉ.संदीप नाडकर्णी, प्रशिक्षक डॉ.विजय सुखवानी, डॉ.बीएस अखंड ने सेक्टर आफिसरों के दायित्वों एवं उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री नीलेश पारिख एवं समस्त 196 सेक्टर आफिसर मौजूद थे।    

Leave a reply