छात्र-छात्राओं ने मंच पर दिखाया गुरूकुल, नृत्यनाटिकाओं ने मोहा मन, डीपीएस के द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह का रंगारंग आयोजन
उज्जैन। मक्सी रोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन कालिदास अकादमी के सभागार में हुआ। वार्षिक उत्सव में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य रूप से गुरूकुल नाटक, भरत नाट्यम, मणिपुरी, भांगड़ा, बीहू एवं शाकुंतलम नृत्यों, नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति ने उपस्थित पालकों एवं अतिथियों का मनमोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मालवीय थे। विशिष्ट अतिथि कलेक्टर मनीषसिंह एवं डीपीएस सोसायटी नईदिल्ली संयुक्त सचिव जीनत खादर उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में नर नारायण शिक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. साक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. सूद एवं डीपीएस के प्रो. वीसी सिध्दार्थ शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देवी वंदना में मां दुर्गा के नौ रूपों का जीवंत प्रस्तुतिकरण सराहनीय रहा। कार्यक्रम में अमन पांडेय को स्टूडेंट ऑफ द ईयर की ट्राफी भेंट की गई। देश के विभिन्न भागों में संचालित डीपीएस में डीपीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा इंटर डीपीएस प्रतियोगिताओं में सफल डीपीएस उज्जैन के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किये गये। अंत में डीपीएस उज्जैन की प्राचार्य रेखा पिल्लई द्वारा उपस्थित पालकों एवं अतिथिगणों के प्रति आभार माना।