पंच-परमेश्वर योजना से नल जल योजना का संधारण किया जा सकता है, कलेक्टर ने जारी किये आदेश
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पेयजल सम्बन्धी कार्य के लिये पंच-परमेश्वर योजना से एक वित्तीय वर्ष में प्रापत होने वाली राशि में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग करने के निर्देश जिले के सभी सरपंच सचिवों को जारी किये हैं। पेयजल व्यवस्था में ऐसी नल जल योजनाएं जो ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं स्थापित की गई हैं, ऐसी नल जल योजनाएं जिन्हें पीएचई ने तैयार कर ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दिया है, का संधारण पंच-परमेश्वर योजना से किया जा सकेगा। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त् राशि से पाईप लाईन विस्तार, सिंगल फेज मोटर क्रय करने, भूस्तर टंकी का निर्माण, रेडिमेड टंकी क्रय करने, आरओ वाटर प्लांट स्थापित करने की स्थिति में अंशदान एवं पशुओं के पानी पीने हेतु संचरना का निर्माण भी किया जा सकेगा।