परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज का किया अभिनंदन, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने किया सम्मानित
उज्जैन। श्री अवधेशधाम मक्सी रोड़ पर परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज का
सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के
प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी, प्रख्यात समाजसेवी बी.आर. मलिक रोहतक, वरिष्ठ
पत्रकार हरिओम मित्तल रोहतक, किसान नेता जयपालसिंह आदि ने महाराजश्री का
स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल व पुष्पहारों से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्य जगदीश शुक्ल,
पूर्व सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, पर्यावरणविद् डॉ. विमल गर्ग, प्रकाश
गुप्ता, पं. वासुदेव शास्त्री, नवीन आर्य, अचला शर्मा, सरोज अग्रवाल,
विजय गिरी गोस्वामी, आनंदसिंह खीची सहित स्वस्तिक परिवार केशरबाग के
सदस्यगण, दबंग हिंदू सेना के पदाधिकारी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने
महाराजश्री के सरल एवं सहज व्यक्तित्व व क्रांतिकारी सामाजिक व धार्मिक
तथा सांस्कृतिक आंदोलनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सांसद मालवीय ने
महाराज को प्रत्येक धार्मिक व सामाजिक मुद्दे पर निष्पक्ष व निडर आवाज
उठाने वाले लोक संत बताते हुए उनके व्यक्तित्व से समाज को प्रेरणा मिलने
की बात कही। संचालन पं. सुदर्शन आयाचित ने किया।