कैंसर जैसी बीमारी के जटिल ऑपरेशन भी अब उज्जैन में संभव
गंभीर घायलों का इलाज भी हुआ उज्जैन में-अक्सर इंदौर रैफर के दौरान दम तोड़ देते थे मरीज
उज्जैन। इंदौर, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के बड़े कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होने वाले इलाज को शहर के चिकित्सक डॉ. उमेश जेठवानी ने उज्जैन में ही संभव कर दिखाया। फ्रीगंज स्थित श्री गुरूनानक अस्पताल में कैंसर जैसी भयावह बीमारी का इलाज भी अब कम खर्च में संभव हो गया है साथ ही दुर्घटना में गंभीर घायलों को भी अब इंदौर रैफर करने की आवश्यकता नहीं रही। अक्सर गंभीर घायल इंदौर रैफर के दौरान ही दम तोड़ देते थे लेकिन डॉ. जेठवानी ने ऐसे गंभीर मरीजों का इलाज भी उज्जैन में ही संभव कर दिखाया।
श्यामाबाई उम्र 54 वर्ष निवासी उज्जैन काफी समय से छाती में गठान की समस्या से ग्रस्त थी। मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल उज्जैन में लेकर आए जहां पर जांच में पता चला कि मरीज के स्तन कैंसर से ग्रस्त हैं। जिसके लिए डॉ. उमेश जेठवानी ने मोडिफाइड रेडिकल मेस्टेक्टोमी पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज के कैंसर को निकाला। वर्तमान समय में मरीज स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रही है।
शांताबाई उम्र 30 वर्ष को पेट में चोट आने के बाद श्री गुरूनानक अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज के पेट में गंभीर चोट आई थी जिससे उसके लीवर, आंतें और तिल्ली फट गई थी जिसके कारण अधिक खून बहने से मरीज का ब्लडप्रेशर भी नहीं आ रहा था। डॉ. उमेश जेठवानी ने तुरंत मरीज के पेट का ऑपरेशन कर लीवर और आंतों को रिपेयर किया और तिल्ली और पेट में जमा साढ़े तीन लीटर खून को निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया और चार बोतल खून चढ़ाया गया। वर्तमान में मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।