top header advertisement
Home - उज्जैन << तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये काउंसलिंग में 'आधार' को जोड़ने का प्रस्ताव

तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये काउंसलिंग में 'आधार' को जोड़ने का प्रस्ताव


उज्जैन । प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी व्यावसायिक तथा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में आगामी शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ कैम्पस काउंसलिंग में 'आधार' को अनिवार्य करने का प्रस्ताव तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्य, अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक में किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री अशोक वर्णवाल ने कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार राज्य एवं सीमा के अन्य राज्यों में भी किया जाय। बैठक राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में तय किया गया कि निजी विश्वविद्यालय में भी प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि निर्धारित की जाये। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने काउंसलिंग के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने कहा कि सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ वीरेन्द्र कुमार ने काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा  कि विद्यार्थी एनड्रायड मोबाइल एप के माध्यम से भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। दस्तावेजों का ऑटो ई- वेरिफिकेशन होता है। लगभग 70 हेल्प सेन्टर स्थापित हैं। विद्यार्थियों को एसएमएस और ई-मेल से सूचना दी जायेगी।

 

Leave a reply