सौभाग्य योजना में उज्जैन संभाग के अव्वल आने पर मुख्य सचिव ने दी संभागायुक्त श्री ओझा को बधाई
उज्जैन । सौभाग्य योजना में उज्जैन सहित उज्जैन संभाग के सभी जिलों के शत-प्रतिशत ऊर्जीकृत हो जाने पर आज गुरूवार को मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह ने संभागायुक्त उज्जैन श्री एमबी ओझा को बधाई देते हुए प्रदेश के अन्य सभी संभागायुक्तों से कहा है कि वे भी शीघ्र योजना अन्तर्गत अपने संभाग को शत-प्रतिशत ऊर्जीकृत करें।
मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह आज गुरूवार को भोपाल से परख वीसी ले रहे थे। उज्जैन जिला मुख्यालय पर एनआईसी वीसी कक्ष में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगम आयुक्त श्री विजय जे., अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
7 माह में ही पूरा कर लिया लक्ष्य
संभागायुक्त श्री ओझा ने बताया कि उज्जैन संभाग के सातों जिलों का सौभाग्य योजना के अन्तर्गत ऊर्जीकरण केवल 7 माह में ही पूरा कर लिया गया। संभाग में 1 लाख 41 हजार बिजली कनेक्शन देकर उज्जैन संभाग प्रदेश का पहला ऐसा संभाग बन गया है, जहां हर घर में बिजली कनेक्शन है। इसमें संभाग के उज्जैन जिले में 23 हजार 313, मंदसौर में 19 हजार 649, नीमच में 10 हजार 889, शाजापुर में 16 हजार 759, आगर में 12 हजार 345, देवास में 28 हजार 967 तथा रतलाम में 26 हजार 653 बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।
उज्ज्वला योजना व पीडीएस दुकान आवंटन में आगर-मालवा की बेहतर स्थिति
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि उज्जैन संभाग के आगर-मालवा जिले में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क गैस किट वितरण के कार्य की प्रगति बेहतर है। इसी प्रकार महिला स्व-सहायता समूह को नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन में भी आगर-मालवा जिले ने अच्छी सफलता हासिल की है।
21 मई को 'छू लें आसमां' अभियान का शुभारम्भ
वीसी में बताया गया कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे 'छू लें आसमां' अभियान के तहत प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थानों के 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। यह अभियान 21 से 30 मई तक चलाया जायेगा। इस दौरान 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को एसएमएस द्वारा सूचना दी जायेगी एवं जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर काउंसलिंग के लिये बुलाया जायेगा।
वीसी में बताया गया कि शासकीय विभागों की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही 30 जून तक बैंक खाते से आधार नम्बर को लिंक कराया जायेगा। इसके लिये कार्य योजना के आधार पर शिविर लगाकर आधार नम्बर लिंक कराये जायें।