top header advertisement
Home - उज्जैन << रमजान आज से, चांद नहीं दिखा, तो बैठक में लिया फैसला

रमजान आज से, चांद नहीं दिखा, तो बैठक में लिया फैसला


Ujjain @ मुस्लिम समाज का रमजान माह गुरुवार से शुरू होगा। शहर काजी खलीकुर्ररहमान ने बताया रमजान को लेकर बैठक लोहे का पुल स्थित मकरज मस्जिद में विशेष बैठक बुलाई। इसमें तय हुआ कि रमजान की शुरुआत गुरुवार से होगी। बैठक के बाद रात 10.30 बजे तराबी की नमाज हुई। शहर काजी ने बताया चांद नहीं दिखाई देने के बाद बैठक कर रमजान का फैसला लिया। इधर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी रमजान की तैयारी की जाती रही। घरों में भी रमजान के लिए सेहरी और इफ्तार में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियां तैयार की गईं। शहर काजी के अनुसार प्रशासन से आग्रह किया है कि रमजान के लिए सफाई, बिजली, पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए। इधर बोहरा समाज के रमजान भी शुरू हो गए हैं।

Leave a reply