जब पार्षदों से मिली ही नहीं महापौर तो अपमानजनक शब्द कब कहे
कांग्रेसी पार्षदों के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज होने के बाद कांग्रेस उतरी
खुलकर मैदान में-प्रेमचंद गुड्डू ने खान नदी के लीक डेम का किया दौरा
उज्जैन। कांग्रेसी पार्षदों पर भाजपा नेताओं के दबाव में झूठा प्रकरण
दर्ज होने के बाद कांग्रेस खुलकर मैदान में आने को तैयार है। शनिवार को
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू विवाद की जड़ खान नदी के लीक हो रहे डेम को
देखने पहुंचे तो पाया कि वाकई 25 हॉर्स पावर के लगभग गंदा पानी मिल रहा
है। ऐसे में कांग्रेसी पार्षद सिर्फ रहवासियों के साथ महापौर से शुध्द
पानी मांगने पहुंचे थे जहां महापौर न तो मिलने आई उपर से बिना सामने आए
ही झूठा प्रकरण कांग्रेसी पार्षदों के खिलाफ करा दिया।
जहां खान का गंदा पानी मिल रहा है वहां का दौरा करने के बाद पूर्व सांसद
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद सिर्फ शुध्द पानी जनता को
पिलाने की मांग करने महापौर के पास पहुंचे थे। महापौर ने शुध्द पानी
पिलाने की बजाय एफआईआर करा दी। महापौर जिसे निवास बता रही है वह कार्यालय
है जहां 12 बजे से एमआईसी की बैठक हो रही थी। पार्षदों से महापौर की
मुलाकात ही नहीं हुई फिर गाली गलौच की धारा कैसे, अपमानजनक भाषा का
प्रयोग पार्षदों ने कब कर दिया जब महापौर मिली ही नहीं। गुड्डू ने कहा
समस्याओं को हल करने के लिए आंदोलन, प्रदर्शन जनप्रतिनिधियों का
लोकतांत्रिक अधिकार है। पहले जहरीला पानी पिला रहे और उसके खिलाफ आवाज
उठाई तो दबाने के लिए एफआईआर करा दी। पीए से शिकायत कराई और भाजपा नेताओं
के दबाव में ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जिनमें कुछ पार्षद खुद
अनुसूचित जाति के हैं। प्रेमचंद गुड्डू ने चेतावनी दी कि जो झूठा प्रकरण
दर्ज हुआ है उसकी जांच कर समाप्त नहीं किया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा
करेगी जिसमें उज्जैन बंद, मेयर का घेराव सहित अन्य आंदोलन होंगे जिसमें
जिसमें प्रदेश स्तर तथा राष्ट्र स्तर के कांग्रेस नेता हिस्सा लेंगे।