top header advertisement
Home - उज्जैन << सोमवती अमावया को रहेगी मंडी बंद, उड़द की खरीदी बढ़ी 22 दिसंबर तक

सोमवती अमावया को रहेगी मंडी बंद, उड़द की खरीदी बढ़ी 22 दिसंबर तक


उज्जैन @ म.प्र. सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित भाव दिलाने हेतु लागू की गई भावान्तर भुगतान योजना के उड़द के विक्रय की तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी गई है । मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा बताया गया कि जो किसान अपनी उड़द की उपज विक्रय करने हेतु रह गए हैं वह 22 दिसंबर तक उड़द की फसल विक्रय कर भावान्तर भुगतान योजना का लाभ ले सकते हैं, साथ ही दिनांक 18 दिसंबर सोमवार को सोमवती अमावस्या होने पर मंडी नीलामी बंद रहेगी | किसानों से अनुरोध है कि सोमवार को मंडी बंद होने से अपनी उपज विक्रय हेतु मंडी में ना लावें। सोमवार को मंडी का अमावस्या का अवकाश रहेगा।

Leave a reply