मोहसिने इंसानियत अवार्ड मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी धरोहर- नईम अख्तर खादमी
उज्जैन @ मोहसिने इंसानियत अवार्ड मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी धरोहर है। मैने अपने 40 साल के अदबी जीवन में पूरी दुनिया की सैर की है और कई जगह मेरा सम्मान हुआ परंतु बज्म ए गंगो जमन, उज्जैन व उर्दू राईटर ऐकेडमी द्वारा हजरत मोहम्द स.अ.स. के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मुझको मोहसिने इंसानियत अवार्ड से नवाजा गया है वह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।
यह विचार शायर नईम अख्तर खादमी ने जश्ने मोहसीने इंसानियत के तहत बज्म गंगो जमन व उर्दू रायटर ऐकेडमी द्वारा उनके सम्मान में आयोजित अ.भा. नातिया मुशायरा में व्यक्त किये। अध्यक्षता करते हुए सुल्तान शाह लाला ने कहा कि हम महान शायरों का सम्मान करते हुए स्वयं सम्मानित होते हैं। नईम अख्तर खादमी बुरहानपुर व सरवर कमाल झांसी देश के बड़े फनकार है जिन्होंने अपनी शायरी में इंसानी रिश्तों को मजबूती देने का कार्य किया है। संस्था द्वारा नईम अख्तर खादमी बुरहानपुर व सरवर कमाल को महसिने इंसानियत अवार्ड के साथ-साथ 5-5 हजार रूपये की सम्मान राशि भी प्रदान की। उक्त मुशायरा में नईम अख्तर खादमी बुरहानपुर, अल्ताफ जिया मालेगांव, सरवर कमाल झांसी, अलीम जयपुरी जयपुर, डॉ. जलीलर्रेहमान बुरहानपुर, डॉ. फरीद नक्शबंदी कोटा, अख्तर ग्वालियरी, जफर सेहबाई भोपाल, हनीफ राही शाजापुर, अब्दुल हमीद गोहर, सिराज अहमद सिराज, अय्यूब आसिम बड़नगर, जावेद बेग उज्जैन ने अपना नातिया कलाम पेश किया। मुशायरा रात 3 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुशायरा कन्वीनर सिरोज एहमद सिरोज व मेजबान मुशायरा हमीद गोहर, सचिव सरफराज खान, सहसचिव डॉ. अब्दुल हक ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। अतिथि के रूप में शहरकाजी खलीकुर्रहमान, सैयद आबिद अली, मो. अली, शाकिर हुसैन खालवाला, सैयद मो. नूर फलक, जाफर भाई आगरवाले, शेख अब्दुल जब्बार व मास्टर अब्दुल रजाक जागरदार तराना उपस्थित थे। संचालन सिराज एहमद सिराज ने किया तथा मुशायरे की निजामत जीमल साहिल मालेगांव ने की तथा आभार हमीद गोहर ने माना।