top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत भवन में 19 से 24 दिसम्बर तक उर्दू ड्रामा फेस्टिवल

भारत भवन में 19 से 24 दिसम्बर तक उर्दू ड्रामा फेस्टिवल


 

उज्जैन । मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 19 से 24 दिसम्बर तक प्रतिदिन शाम 6.30 बजे
अंतरंग, भारत भवन में उर्दू ड्रामा फेस्टिवल आयोजित होगा।
उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के पहले
दिन भोपाल थियेटर्स द्वारा;वक्त के कराहते रंग ड्रामा की प्रस्तुति की जाएगी। निर्देशक राजीव वर्मा और
ड्रामा के लेखक इब्राहीम यूसुफ हैं। दूसरे दिन भोपाल पल्लव द्वारा परछाइयों का पीछा की प्रस्तुति होगी।
ड्रामा के लेखक इब्राहीम यूसुफ और निर्देशक इरफान सौरभ हैं। तीसरे दिन;जिक्र-ए- मीर माही कल्चरल
सोश्यो सोसायटी द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। इसके निर्देशक निजाम पटेल हैं।
उर्दू ड्रामाकल आज और कल पर 22 दिसम्बर को नाट्य समारोह में पहली बार संवाद होगा। इसमें
देश के प्रख्यात रंगकर्मी रामगोपाल बजाज और नादिरा जहीर बब्बर के साथ राजीव वर्मा, नजीर कुरैशी और
अशोक बुलानी मुख्य वक्ता होंगे। पाँचवे दिन 23 दिसम्बर को मेरे बाद; का मंचन होगा। न्यास भोपाल की

इस प्रस्तुति का निर्देशन तारिक दाद ने किया है। अंतिम दिन 24 दिसम्बर को दिव्य रंग एकता वेलफेयर
फाउण्डेशन सागर द्वारा नाटक का मंचन होगा। इसका निर्देशन अनामिका सागर ने किया है।

Leave a reply