top header advertisement
Home - उज्जैन << रबी फसल हेतु कृषि विकास विभाग द्वारा सलाह जारी

रबी फसल हेतु कृषि विकास विभाग द्वारा सलाह जारी


 

उज्जैन । वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुवाई लगभग पूर्ण हो चुकी है। कहीं-कहीं पर फसल
एक से डेढ़ माह की भी हो चुकी है। वर्तमान में फसल की स्थिति अच्छी है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिये सलाह
जारी की गई है कि जहां पर सीमित सिंचाई की व्यवस्था है, वहां पर स्प्रिंकलर से सिंचाई करें। गेहूं की फसल में
यथासंभव प्रथम सिंचाई (20 से 25 दिन), दूसरी सिंचाई (40 से 45 दिन) एवं चने की फसल में प्रथम सिंचाई स्प्रिंकलर
से करें, गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु खरपतवारनाशी का प्रयोग 35 दिन की फसल अवस्था से पूर्व ही करें
तथा चना फसल में कीटव्याधि का प्रकोप हो, तो सतत खेत की निगरानी करें एवं आवश्यकता अनुसार कीटनाशक का
उपयोग करें।

कीट नियंत्रण की विधियां
 खेत में ‘T’ आकार की 20-25 खूंटी प्रति हेक्टेयर लगायें,
 फेरोमेन ट्रेप 10-12 प्रति हेक्टेयर का उपयोग करें,

 लाईट ट्रेप का उपयोग (कीटों के प्रकोप की जानकारी के लिये) लगायें,
 एक मीटर क्षेत्र में 3 से 4 इल्ली होने पर नीम तेल प्रति पांच पत्ती अर्क का छिड़काव करें,
 फसल में इल्ली का प्रकोप ज्यादा या नियंत्रण न होने की स्थिति में ही रासायनिक कीटनाशकों की अनुशंसित
मात्र का प्रयोग करें। ध्यान रहे एक बीघा क्षेत्र में कम से कम 4 से 5 पम्प (60 से 75 लीटर पानी) के साथ
अनुशंसित कीटनाशकों का प्रयोग किया जाये। अधिक जानकारी के लिये क्षेत्र के सम्बन्धित कृषि विस्तार
अधिकारी या विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, जिला स्तर पर उप संचालक कृषि एवं
कृषि विज्ञान केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply