मप्र राज्य खाद्य आयोग का दौरा 20 दिसम्बर को बैठक, निरीक्षण एवं सुनवाई करेंगे
उज्जैन । मप्र राज्य खाद्य आयोग उज्जैन संभाग का दौरा 20 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक
करेगा। इस भ्रमण के दौरान आयोग द्वारा संभाग में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, आंगनवाड़ी के
माध्यम से संचालित पूरक पोषण आहार कार्यक्रम एवं मातृत्व कल्याण योजना तथा शालाओं में अध्ययनरत छात्र-
छात्राओं के लिये संचालित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की निगरानी आदि के सम्बन्ध में 20 दिसम्बर को अपराह्न 3
बजे समीक्षा बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय में ली जायेगी।
संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने इस सम्बन्ध में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उप पंजीयक सहकारिता एवं
नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने बैठक में उज्जैन जिले के
क्षेत्रीय नागरिकों, नगर निगम पार्षदों, एनजीओ को आमंत्रित करने के निर्देश कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम एवं
संभागीय समन्वयक जनअभियान परिषद को भी दिये हैं।
12.30 से 1.30 तक अपील सुनेंगे
आयोग के सदस्य 20 दिसम्बर को दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सिंहस्थ मेला कार्यालय में सम्बन्धित
योजनाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला शिकायत निवारण अधिकारी के आदेश के विरूद्ध की गई अपील की
सुनवाई करेंगे।
21 दिसम्बर को भ्रमण एवं निरीक्षण
मप्र राज्य खाद्य आयोग के सम्माननीय सदस्यों द्वारा 21 दिसम्बर को उज्जैन जिले के विभिन्न क्षेत्रों का
भ्रमण कर संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा। भ्रमण में आयोग के सदस्यों द्वारा ग्रामीण विकास, महिला
एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया जायेगा।