परख वीडियो कॉन्फ्रेंस 21 दिसम्बर को
उज्जैन। मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह की अध्यक्षता में परख वीडियो
कॉन्फ्रेंस 21
दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई है। परख वीडियो कॉन्फ्रेंस में नल जल
योजनाओं के संधारण पर चर्चा, नगरीय क्षेत्र में भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टा प्रदाय करना, स्वच्छ भारत
मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, आर्थिक कल्याण योजना, स्वरोजगार
योजना, कृषक उद्यमी योजना की लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा की जायेगी। माह नवम्बर में भावान्तर भुगतान
योजना की भुगतान प्रक्रिया पर चर्चा की जायेगी। सॉईल हेल्थ कार्ड तैयार करने की समीक्षा, जिला खनिज
प्रतिष्ठान के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की पांच वर्षीय योजना के सम्बन्ध में चर्चा एवं समग्र पोर्टल पर
पेंशन हितग्राहियों की आधार सीडिंग तथा पेंशन योजना हेतु पात्र व्यक्तियों की संख्या पर भी चर्चा होगी।