सूर स्पंदन म्यूजिकल ग्रुप की सूरों की महफिल आज
उज्जैन। म्यूजिकल ग्रुप सूर स्पंदन द्वारा ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी’ सूरों की महफिल का आयोजन आज 17 दिसंबर रविवार को शाम 7 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के कलाकार आरपी सिंह, मुकेश शर्मा, डॉ.कीर्ति देशपांडे, डॉ. पिंकेश डफरिया, कमल सोनी कर्नल, डॉ.वंदना भार्गव गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी हेमंत व्यास, साइबर सेल टीआई दीपिका शिंदे, जिला सूचना अधिकारी धर्मेंद्र यादव और संस्कृति वहाने होंगे।