महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान के खिलाफ युवक कांग्रेस ने घेरा एसपी ऑफिस
Ujjain @ महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान के बेटे के सट्टे में 77 लाख हारने और विधायक द्वारा पीडित परिवार को धमकाने के विरोध में आज उज्जैन में युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। विधायक पर प्रकरण दर्ज करने को लेकर युवक कांग्रेस ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
उज्जैन जिले के महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान का कुछ दिनों पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें विधायक ने झारड़ा के जैन समाज के पीडित परिवार की महिलाओं को धमकाया है। विधायक ने महिलाओं से 77 लाख रूपए नहीं देने पर जहर पिलाकर मारने की धमकी भी दी थीं।
ऐसे में पूरा मामला सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। आज युवक कांग्रेस द्वारा विधायक बहादुरसिंह चौहान पर धमकाने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई को लेकर शहर में रैली निकाली। सैकड़ों की तादात में कांग्रेस का झंडा लेकर युवक कांग्रेसियों ने रैली निकालकर एसपी ऑफिस का घेराव किया। एसपी ऑफिस पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद विधायक पर कार्रवाई का लेकर प्रभारी एसपी नीरज पांडे को ज्ञापन भी सौंपा।