top header advertisement
Home - उज्जैन << एक्सीडेंट के बाद चामुंडा माता पर चैैकिंग अभियान में जुटी पुलिस

एक्सीडेंट के बाद चामुंडा माता पर चैैकिंग अभियान में जुटी पुलिस


उज्जैन @ यातायात पुलिस ने शनिवार से मैजिक गाडिय़ों की जांच तथा चामुण्डा माता चौराहे के मोड़ पर यहां-वहां गाड़ी खड़ी करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। गत दिनों चामुण्डा माता चौराहा के समीप नये मोड़ (कट) पर दुर्घटना में बाइक सवार युवक को बस चालक ने बुरी तरह रौंद दिया था तथा घटना के पीछे यहां बेतरतीब तरीके से मैजिक गाडिय़ां, ऑटो खड़े करने की लापरवाही भी सामने आई थी।

इसके बाद यातायात डीएसपी एच.एन. बाथम, यातयात टीआई सुप्रिया चौधरी ने यहां से ऑटो स्टैंड हटाने तथा रास्ते पर मैजिक गाडिय़ा खड़ी करने पर रोक लगा दी थी। शनिवार को आरक्षक अखिल शुक्ला ने यहां मैजिक गाडिय़ों की जांच के साथ रास्ते में खड़ी गाडिय़ां का चालान बनाया।

Leave a reply