top header advertisement
Home - उज्जैन << फल मंडी के पीछे जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया

फल मंडी के पीछे जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया


उज्जैन | चिमनगंज मंडी स्थित फल मंडी के पीछे रोड पर मंडी की जमीन पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर गुमटियां रख दी गई थी जिसके कारण आवागमन में होने वाली बाधा एवं अतिक्रमण से निपटने हेतु मंडी समिति द्वारा कई बार मौखिक रूप से हटाने हेतु कहा गया था उक्त अतिक्रमण को आज हटाने हेतु मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के नेतृत्व में मंडी की टीम द्वारा फल मंडी जाकर अतिक्रमित गुमटियों को हटाया गया शेष रही गुमटियों के संचालक द्वारा 24 घंटे का समय माँगा जाने पर उन्हें 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का समय मंडी अध्यक्ष द्वारा दिया गया यदि उक्त व्यक्ति आगामी 24 घंटे में स्वयं किये गए अतिक्रमण को नहीं हटाते हो तो मंडी प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ उक्त अतिक्रमण को अता दिया जावेगा | अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मंडी संचालक विक्रम सिंह पटेल, कमल सिंह हिरावत, अधिकारी गजेन्द्र मेहता, महेश शर्मा, सुनील जार्वाल आदि उपस्थित थे |

Leave a reply