माधव कॉलेज में शुरू हुआ योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
उज्जैन। कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल द्वारा म.प्र. शासन उच्च
शिक्षा विभाग के सहयोग से माधव कॉलेज में 15 दिसंबर से योग प्रशिक्षण
पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जो 4 जनवरी तक चलेगा।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष विजय अग्रवाल थे।
विशेष अतिथि के रूप में विनीता यादव भोपाल, छात्र संघ अध्यक्ष अनिल
मालवीय सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी.एस.
मक्कड़ ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं मंत्रोच्चार के साथ
हुआ। स्वागत भाषण नामदेव एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शोभा मिश्रा ने
प्रस्तुत किया। विनीता यादव द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रस्तुत कर कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण का परिचय दिया। इस अवसर पर
क्रीड़ाधिकारी माधव कॉलेज डॉ. संगीता कार्लेकर, साधना सिंहा, मंजू तिवारी,
डॉ. अर्चना पांडे, डॉ. मौसमी सोलंकी, डॉ. सिम्मी सक्सेना, सरिता पांडे,
लक्ष्मी मेहर, आरती सोलंकी, ज्योति गोयनका आदि उपस्थित थे। आभार प्रो.
डॉ. प्रकाश जैन ने माना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने कहा कि युवा
पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक शरीर की जटिलताओं और स्वास्थ्य रक्षा हेतु योग
की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। योग हमारे जीवन की पध्दति बने। स्वयं ही
नहीं पूरे परिवार को योग से जोड़े। अध्यक्षता करते हुए डॉ. मक्कड़ ने कहा
कि उच्च शिक्षा विभाग को धन्यवाद कि उन्होंने इस महाविद्यालय को चुना।
प्रशिक्षण का कार्यक्रम 15 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा जिसमें अधिक से
अधिक संख्या में भाग लें और ए परिवार के रूप में कार्य करें। स्वास्थ्य
रक्षा हेतु योग महत्वपूर्ण स्थान बनाता जा रहा है।