सेवा और संकल्प का आयोजन, बच्चों को वितरित की बेग, कॉपियां
उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता मुनि प्रज्ञासागर महाराज की प्रेरणा से शुक्रवार को सेवा संकल्प का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत प्रज्ञा कला मंच द्वारा मक्सी रोड़ स्थित पवासा स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को बैग, कॉपी इत्यादि वितरण किया। साथ ही बच्चों को नाश्ता भी कराया गया।
प्रज्ञा कलामंच अध्यक्ष विनीता कासलीवाल के अनुसार स्कूल बैग पुष्पा सेठी की ओर से, कॉपियां पूजा सोगानी की तथा बच्चों को नाश्ता ज्योति पुष्पराज जैन की ओर से करवाया गया। इस अवसर पर चंद्रकला जैन, रूबी जैन, अनिता बिलाला, अंजू जैन, नीतू जैन, निलज जैन, अर्चना कासलीवाल, मोनिका सेठी, सरोज सेठी, चंदा बिलाला, नीलू बड़जात्या, लता जैन आदि उपस्थित थीं।