आस्ट्रेलिया, अमेरिका, दुबई, सहित देशभर से 700 से ज्यादा युवक-युवति स्वयंवर में तलाशेंगे अपना जीवनसाथी
भगवान श्रीगणेश को प्रथम पुस्तिका अर्पित कर श्री अग्रवाल जेसीस ने किया
परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ
उज्जैन। प्रथम निमंत्रण आपको पूरण कीजो काम, की आराधना के साथ श्री
अग्रवाल जेसीस ने 16 एवं 17 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय स्वयंवर परिचय
सम्मेलन की प्रथम पुस्तिका श्री चिंतामण गणेश को अर्पित की। श्री गणेश
पूजन के साथ ही स्वयंवर परिचय सम्मेलन की शुरूआत की।
संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 16
दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे महापौर मीना जोनवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश
अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्याम बंसल, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह
गांधी की विशेष उपस्थिति में शहनाई गार्डन में होगा। परिचय सम्मेलन की
सफलता के लिए श्री चिंतामण गणेश को प्रथम पुस्तिका अर्पित कर उन्हें
सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। विजय अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय
स्वयंवर में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, दुबई, सहित देशभर से 700 से ज्यादा
युवक-युवति अपनी पसंद का जीवनसाथी तलाश करेंगे। इस हेतु जगदीशचंद्र गोयल,
जयकिशन अग्रवाल, अशोक सिंहल, प्रतीक अग्रवाल, हरिश मित्तल, संध्या
अग्रवाल, उषा गोयल, नीलम मित्तल, शारदा गर्ग, नितिका गर्ग, रंजीता
अग्रवाल, टीना बंसल, सरोज अग्रवाल, रेखा गोयल, रेखा अग्रवाल सहित 200
कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सम्मेलन स्थल
परमध्यस्था करने वाले अनुभवियों के साथ पंडित मौजूद रहेंगे। दोपहर को
विशेष सत्र में दिव्यांग तथा विधुर-विधवा परिचय सम्मेलन भी होगा। अब तक
700 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं तथा 200 से ज्यादा बायोडाटा अलग से
प्राप्त हुए हैं। सम्मेलन स्थल पर विशाल स्क्रीन के माध्यम से जीवनसाथी
तलाशने वालों को विशेष जानकारियां दी जाएगी।