top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कंपनी कर रही घरों में प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी

बिजली कंपनी कर रही घरों में प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी


Ujjain @ बिजली कंपनी अब प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी में है। भोपाल में इसका ट्रायल चल रहा है। ट्रायल पूरा होते ही बिजली कंपनी प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर देगी। शुरुआत में अस्थायी मीटर के आवेदन आने पर इन्हें लगाया जाएगा। इसके बाद घरों में लगाने की शुरुआत होगी। बिजली कंपनी की अगले दो साल में इन्हें लगाने की योजना है।

       अभी घरों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर हैं। इनके जरिए बिजली कंपनी बिलिंग करती है। कंपनी अब प्री पेड मीटर लगाने की तैयारी में है। इसके लिए अलग-अलग रीचार्ज मिलेंगे। उपभोक्ताओं को जितनी बिजली की जरूरत होगी, वे वाउचर से प्री-पेड मीटर रिचार्ज कर सकेंगे। जिस तरह डिश टीवी को रिचार्ज कराते हैं, उसी तरह इसे रिचार्ज करवाना पड़ेगा। बैलेंस खत्म होते ही बिजली बंद हो जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अभी योजना ट्रायल बेस पर है। भोपाल में इसका ट्रायल चल रहा है। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा।

 

यह रहेगी प्रक्रिया @ बिजली कंपनी प्रीपेड मीटर लगाएगी। इसके बाद जितनी बिजली की खपत है उस हिसाब से बिजली कंपनी से रिचार्ज कार्ड लेना होगा। यूनिट के हिसाब से यह चार्ज मिलेगा और इसी आधार पर इसके रेट होंगे। यूनिट खत्म होने के साथ नया रिचार्ज करना होगा, नहीं तो बिजली बंद हो जाएगी। एक महीने, तीन महीने और छह महीने के रिचार्ज वाउचर कंपनी जारी करेगी।

 

लोगों को फायदा

अपनी जरूरत जितना रिचार्ज करा सकेंगे।

बिल भरने की झंझट नहीं रहेगी। बिजली बिल ज्यादा कम आने का भी झंझट नहीं रहेगा।

वसूली की चिंता नहीं रहेगी और प्रीपेड मीटर होने से पहले ही राशि मिल जाएगी। इससे वसूली के लिए टीम भी नहीं लगाना पड़ेगी।

रिचार्ज खत्म होते हैं बिजली बंद हो जाएगी। बिल जमा नहीं होने के बाद कनेक्शन काटने नहीं जाना पड़ेगा।

बिल काउंटर की जरूरत नहीं होगी।

बिजली बिल सुधार के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगा रखी है वो भी नहीं लगाना पड़ेगी।

मीटर रीडिंग की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए मीटर वाचक पर होने वाला खर्च बचेगा। वहीं बिल तैयार करने के लिए ऑपरेटर की भी जरूरत नहीं होगी।

Leave a reply