top header advertisement
Home - उज्जैन << यूरोप से स्वयंवर के पंहुचे उज्जैन . 700 से अधिक प्रविष्ठिया मिली . आज से शुरू होगा सम्मलेन

यूरोप से स्वयंवर के पंहुचे उज्जैन . 700 से अधिक प्रविष्ठिया मिली . आज से शुरू होगा सम्मलेन


उज्जैन श्री अग्रवाल जेसीस का  आज  से शुरू होने वाले दो दिवसीय स्वयंवर परिचय सम्मेलन  की शुरुवात आज से होगी . श्री गणेश पूजन के साथ ही स्वयंवर परिचय सम्मेलन की शुरुआत की गयी है । सम्मेलन का शुभारंभ में  महापौर मीना जोनवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल,  भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी की  उपस्थिति में शहनाई गार्डन में होगा। विजय अग्रवाल ने बताया स्वयंवर में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, दुबई, सहित देशभर से 700 से ज्यादा युवक-युवतियां अपनी पसंद का जीवनसाथी तलाश करेंगे।  दोपहर को विशेष सत्र में दिव्यांग तथा विधुर-विधवा परिचय सम्मेलन होगा। अब तक 700 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं तथा 200 से ज्यादा बायोडाटा अलग से प्राप्त हुए हैं।

Leave a reply