top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव महोत्सव के दौरान महाकाल की सवारी जैसी निकलेगी यात्रा .प्रशासन जुटा तय्यारी में .

शैव महोत्सव के दौरान महाकाल की सवारी जैसी निकलेगी यात्रा .प्रशासन जुटा तय्यारी में .


महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित जनवरी के प्रथम सप्ताह में शैव महोत्सव के दौरान नगर में निकलने वाली शोभायात्रा ही आम जनता के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह यात्रा एक किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग की 40-40 फीट पर बनने वाली आकर्षक झांकियां शहरवासियों को देखने को मिलेगी। यात्रा महाकाल शाही सवारी वाले मार्ग से निकलेगी और मंदिर से चलकर शिप्रा तट पहुंचेगी जहां 25 मिनट यात्रा को विराम दिया जाएगा। इस दौरान शिप्रा की आरती होगी नगर के कलाकारों द्वारा मलखंभ का प्रदर्शन भी किया जाएगा।  महोत्सव के पहले दिन 5 जनवरी की शाम 4 बजे सवारी के समय ही यात्रा मंदिर प्रांगण से पूजन ,अर्चन के बाद शुरू होगी। यात्रा में बैंड-बाजे ढोल -ढमाके, बाहर से आने वाले नासिक, दक्षिण भारत आदि के प्रसिद्ध बैंड, हाथी, घोड़े, बग्गी,झांकियां,भजन मंडलियां, पंडे -पुजारी, समाजसेवी, नगर के गणमान्य नागरिक सहित कई लोग शामिल होंगे। वही देश भर से आने वाले विद्वान भी इसमें शिरकत करेंगे। 

Leave a reply