top header advertisement
Home - उज्जैन << 25 से ज्यादा कालोनी के रहवासी करेंगे प्रदर्शन

25 से ज्यादा कालोनी के रहवासी करेंगे प्रदर्शन


नानाखेड़ा क्षेत्र की  25 से ज्यादा कॉलोनी के लोगों को नगर निगम द्वारा  27 साल से पेयजल मुहैया नहीं करवा पाने के विरोध में रहवासी रविवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे । दरअसल  वार्ड क्र. 48 के रहवासी कॉलोनी पेयजल संघर्षसमिति की अगुवाई में शाम 4 बजे नानाखेड़ा से टावर तक वाहन रैली निकाली जाएगी।वार्ड 48 की कई कालोनियों के रहवासी पानी से होने वाली बीमारियों से परेशांन है और इसको लेकर कई बार अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों को अवगत करा चुके है जिसके बाद भी आज तक समस्या हल नहीं हुई . जिसके बाद संघर्ष समिति ने सडक पर उतरकर प्रदर्शन का फैसला लिया है 

 

Leave a reply