top header advertisement
Home - उज्जैन << उड़द क्रय-विक्रय की अवधि 22 दिसम्बर तक बढ़ी

उड़द क्रय-विक्रय की अवधि 22 दिसम्बर तक बढ़ी



उज्जैन । राज्य शासन द्वारा कृषकों के हित संरक्षण की दृष्टि से भावांतर भुगतान योजना
में कृषि उपज मंडियों में उड़द फसल के लिए क्रय-विक्रय की अवधि में 22 दिसंबर, 2017 तक की वृद्धि की
गयी है। मूंगफली, तिल, रामतिल, मूंग के लिए नियत विक्रय अवधि यथावत् 15 दिसम्बर, 2017 रहेगी। इस
संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि भावांतर भुगतान योजना में कृषकों के फायदे के लिये 5 फसलों मूंगफली, तिल,
रामतिल, मूंग एवं उड़द के लिए अधिसूचित मंडियों में विक्रय की अवधि 16 अक्टूबर से 15 दिसम्बर नियत
की गई थी।

Leave a reply