नकल के लिए किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील के चक्कर घर-घर खसरा एवं B-1 की नकल वितरित
उज्जैन । अब खसरा एवं बी-1 की नकल के लिए किसानों को तहसील कार्यालय के
चक्कर से मुक्ति मिल गयी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणानुसार 4 लाख 32 हजार
किसानों को घर-घर जाकर खसरा एवं बी-1 की नकल नि:शुल्क दी गयीं। जो किसान घर में नहीं मिले उनकी
खसरा एवं बी-1 की नकलें तहसील में उपलब्ध हैं। संबंधित किसान तहसील कार्यालय से अपना रिकार्ड प्राप्त
कर सकते हैं।
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया है कि अब प्रति वर्ष किसानों को खसरा एवं बी-1 की
नकल नि:शुल्क दी जायेंगी। उन्होंने कहा है कि किसानों को अब तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने
पड़ेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि जल्द ही मोबाइल एप से खसरा-बी- 1 की नकल निकालने की सुविधा भी
किसानों को मिलेगी।