top header advertisement
Home - उज्जैन << एकात्म यात्रा के तहत जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 17 दिसम्बर को

एकात्म यात्रा के तहत जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 17 दिसम्बर को


 

उज्जैन । आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के लिये 19
दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक एकात्म यात्रा निकाली जायेगी। एकात्म यात्रा का शुभारम्भ 19 दिसम्बर को चारधाम

मन्दिर से होगा। इस यात्रा के अन्तर्गत 17 दिसम्बर को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम
प्रांगण में प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपनी उपस्थिति प्रात: 10 बजे
नगर पालिक निगम के प्रांगण में देकर पंजीयन करवायें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने यह जानकारी देते
हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे। चित्रकला
प्रतियोगिता का विषय है- ‘आदिशंकराचार्यजी का जीवन एवं दर्शन’। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी संकुल प्राचार्यों को
निर्देशित किया गया है कि वे समस्त विद्यालयों को प्रतियोगिता से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को
सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें।

Leave a reply